PCB Says Pakistan will play ICC leagues only if BCCI respects MoU | वनइंडिया हिंदी

2017-10-18 12


Pakistan Cricket board's president Najam Sethi says that Pakistan will play cricket in ICC league's only if BCCI shows respect towards MoU signed between board of both countries. He said BCCI have to organize matches with PCB, know this story in detail.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड और पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के बीच हुए करार पर बात करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने कहा कि पाकिस्तान ICC की लीग का हिस्सा तभी बनेगा जब भारत पाकिस्तान के साथ हुए करार का सम्मान करते हुए द्विपक्षीय सीरीज खेलने को तैयार होगा.